लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल कोर्ट, मोटर दुर्घटना प्राधिकरण, तहसील और बैंक आदि की सहभागिता से 78 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्राधिकरण की प्रधान न्यायाधीश डॉ. कपिला राघव ने 133वादों का निस्तारण करते हुए पांच करोड़ 62 लाख 81 हजार 505 रुपये प्रतिकर दिलाया। जिला जज शिवकुमार सिंह ने चार वाद निस्तारित किए। इसके अलावा एडीजे राजेश्वरी टोलिया ने पांच वाद, विशेष न्यायधीश मनोज सिंह ने बिजली एक्ट के 292 वाद, एडीजे पाक्सो गुलाम मुस्तफा ने छह वाद, एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने एक, एडीजे अभिषेक श्रीवास्तव ने सात वाद, एडीजे विष्णु देव सिंह ने 26 वाद, एडीजे एफटीसी पून...