मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी,विधि संवाददाता । सिविल कोर्ट मधुबनी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 716 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। पक्षकारों के बीच दो करोड़ 70 लाख से अधिक पर समझौता हुआ। कोर्ट में पेंडिंग 170 आपराधिक मामलों का निपटारा हुआ। बैंक ऋण के 530 मामलों का निष्पादन किया गया। एसबीआई मुख्य ब्रांच के मैनेजर रीतेश कुमार झा एवं विजय कुमार झा ने बताया कि 112 मामलों का निष्पादन हुआ। वहीं पीएनबी के मुख्य शाखा प्रबंधक परमानंद कुमार सिंह, नागेन्द्र झा एवं विरेन्द्र कुमार ने बताया कि 64 मामले निपटाए गए। लोक अदालत की शुरुआत प्रधान जिला जज अनामिका टी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गौरव आनंद, मनीष कुमार, अनूप सिंह, सीजेएम पीके महथा, प्राधिकार के सचिव एसीजेएम राजेश कुमार गौरव, स्वाती सुरेन्द्र, न्यायिक दंडाधिकारी अल्का राय, प्रतीक रंजन चौरसिया...