मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी परिसर में शनिवार को लगी इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6763 मामले निष्पादित किए गए। इसमें कोर्ट के बाहर के 1619 व कोर्ट में लंबित 5144 मामले शामिल हैं। इन मामलों के निष्पादन में नौ करोड़ 30 लाख 69 हजार 513 रुपये समझौता राशि तय की गई। मामलों के निष्पादन को 35 बेंचों का गठन किया गया था। प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता थे। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह व अन्य न्यायाधीशों ने किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले के निष्पादन का प्रयास होना चाहिए। ऐसा प्रयास हो कि कोई पक्षकार निराश नहीं जाएं। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गिरधारी उपा...