रुद्रपुर, मई 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 5873 वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में जिला बार संघ के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, नामित सदस्यगण, विभिन्न बैंकों के अधिकारी और आम जनमानस ने भाग लिया। इसमें प्री-लिटिगेशन स्तर पर कुल 1158 मामलों का निस्तारण कर Rs.13.80 करोड़ का सेटलमेंट किया गया। वहीं, विभिन्न न्यायालयों में गठित पीठों द्वारा 4715 वादों का समाधान कर Rs.11.05 करोड़ की राशि का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 5873 मामलों का निस्तारण कर Rs.24.87 करोड़ की राशि का सेटलमेंट हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिकंदर कुमार त्यागी और संचालन सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...