भागलपुर, मार्च 9 -- कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में 558 वादों का निपटारा हुआ। जिसमें दो करोड़ 30 लाख 71 हजार 199 रुपये की राशि पर समझौता हुआ और एक करोड़ 53 लाख 46 हजार 841 रुपये की राशि की वसूली हुई। न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता कृष्ण देव सिंह की बेंच में कुल 229 वादों का निपटारा किया गया और 56 लाख 72 हजार 564 की राशि पर समझौता हुआ और 41 लाख 97 हज़ार 857 रुपये की वसूली हुई। न्यायिक पदाधिकारी मुंसफ नीलम कुमारी और अधिवक्ता रेश्मा कुमारी की बेंच में कुल 329 वादों का निपटारा किया गया और एक करोड़ 73 लाख 98 हजार 356 रुपये की राशि पर समझौता हुआ। एक करोड़ 11 लाख 48 हज़ार 984 रुपये की वसूली हुई। निष्पादित सभी मामले जिसमें स्टेट बैंक के 131, यूको बैंक के 226, ग्रामीण बै...