पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू सिविल कोर्ट में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 52 हजार 262 मामले का निस्पादन किया गया। इस क्रम में 30 करोड़ 9 लाख 60 हजार 813 रुपए का मामला निष्पादित हुआ। झालसा के दिशा निर्देश और पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय की देखरेख में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन करने के लिए15 पीठों का गठन किया गया था। 13 पीठ पलामू सिविल कोर्ट परिसर में बनाया गया था। 14 नंबर का पीठ, हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट में बनाया गया था जहां एसडीएम गौरांग महतो व अधिवक्ता रामचन्द्र सिंह वाद का निष्पादन किया। पीठ 15 का गठन छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय में किया गया था जहां अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार गंगवार व अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्र ने वाद का निष...