एटा, मई 10 -- शनिवार को लगाई गई लोक अदालत में वादों की सुनवाई की गई। इसमें 49 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया। न्यायाधीश दिनेश चन्द की अध्यक्षता में शनिवार को दीवानी न्यायालय एटा, ग्राम न्यायालय अलीगंज, कलक्ट्रेट, तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। शनिवार को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 63,466 वाद सूचीबद्ध किए गए, जिसमें से कुल 49,100 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय में कुल-15 परिवारिक मामलों, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण ने कुल 85 वादों का निस्तारण कर 5,00,92,660 रूपये की क्षतिपूर्ति दिलवायी गयी। स्थाई लोक अदालत एटा ने 02 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-एक में कुल 01 वाद में 500 रूपये जुर्माना, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) ने 04 वाद में 2000 रु...