गिरडीह, मई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा, कुटुंब न्यायाधीश धनंजय कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज चन्द्र झा, एसपी डॉ बिमल कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 45 हजार 402 मामले का निष्पादन किया गया जबकि 03 करोड़ 15 लाख 16 हजार 81 रुपए सुलहनीय राशि संबंधित पक्षकार एवं राजस्व के रूप में विभागों को प्राप्त हुआ। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आप सभी पक्षकार अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए उपस्थित हैं। यह इसकी महत्ता एवं जन-जन तक...