पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।सविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2985 मुकदमों का निपटरा हुआ। वहीं पक्षकारों से 9 करोड़ 12 लाख 7 हजार 570 रुपए समझौते की राशि तय की गई। निपटाए गए मुकदमों में सबसे अधिक प्री-लेटिगेशन के 2365 मामले थे जबकि अदालतों में लंबित 620 मुकदमे शामिल थे। अदालत की कार्रवाई से पहले इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके लिए एक समारोह का आयोजन हुआ। इसमें जिलाजज कन्हैयजी चौधरी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी कार्तिकेय के शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव सुमनजी प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पल्लवी आनंद समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान अधिकारियों ने लोक अदालत के फायदे के बारे में कई अहम जानकारियां दी और पक्षका...