सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 269 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 46.96 लाख रुपए वसूली की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जिला जज महेश कुमार तथा एडीएम मेधावी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वही संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित सहित प्री लिटिगेशन से संबंधित 5160 मामलों में से 180 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 46 लाख, 26 हजार 313 रुपए वसूल किए गए। इसी तरह लोक अदालत में कोर्ट केस से संबंधित 740 मामलों पर सुनवाई हुई। जिसमें से 89 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 70 हजार 100 रुपए की वसूली की ग...