भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को नालसा नई दिल्ली के निर्देशन पर भागलपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस वर्ष के द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्द्धाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजकुमार राजपुत, उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, जिला विधिज्ञ संघ के सचिव अंजनी कुमार दुबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमण कर्ण ने किया। मामले में समझौता के लिए भागलपुर में 17, नवगछिया में पांच और कहलगांव में दो पीठ बनाए गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में 2631 वादों का निष्प...