मधुबनी, दिसम्बर 13 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा मनीष राय की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत संपन्न हुआ। इसके लिए दो पीठों का गठन किया गया था। प्रथम बैंच में मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी मो शोएब अधिवक्ता सदस्य ईश्वर चंद्र झा थे। दूसरे बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष रंजन प्रथम श्रेणी अधिवक्ता सदस्य परमेश्वर यादव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक आदलत बेनीपट्टी में कुल 2812 मामले आये जिसमें से 260 का निपटारा करते हुए 78 लाख 69 हजार 187 रूपये की वसूली किया गया। जिनमें कोर्ट केस के 1106 मामलों में 114 का सेटलमेंट किया गया। बैंकों के 1706 मामले में145 का डिस्पोजल करते हुए दोनों से 78 लाख 52 हजार 847 रूपये वसूली किया गया। बीएसएनएल के 11 मामलों का डिस्पोजल कर 16340 रूपये की वसूली हुई।

हिंदी हिन्दुस्...