संतकबीरनगर, मई 11 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 23 हजार 693 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत का शुभारम्भ मां सरस्वस्ती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके तथा फीता काटकर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी व नोडल अधिकारी व एडीजे पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम ने किया। लोक अदालत में एक लाख 53 हजार 250 रुपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया। जबकि मोटर दुर्घटना के मामले में 61 लाख 84 हजार रुपए का प्रतिकर दिलाया गया। इसके साथ ही 17 लाख 31 हजार 452 रुपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी हुआ। विभिन्न बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनियों द्वारा लगाए गए शिविर में 3 करोड़ 13 लाख 54 हजार 600 रुपए का ऋण वसूली एवं समायोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला ...