सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जिला जज विरजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट व बाह्य स्थित न्यायालय बांसी, डुमरियागंज एवं जिला कारागार, व समस्त राजस्व, चकबंदी न्यायालयों एवं बैंकों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 225098 मुकदमों का निस्तारण किया गया। साथ ही अर्थदंड एवं सेटलमेंट राशि के रूप में 28.37 करोड़ रुपये वसूले एवं दिलाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र नाथ ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह ने 11 वादों का निस्तारण कर समझौता राशि के रूप में 2.45 लाख रुपये दिलवाया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अखिलेश कुमार पाण्डेय ने 30 वादों को निस्तारित किया और समझौता राशि के रूप में 42.22 लाख रुपये दिलवाया। प...