सिद्धार्थ, मार्च 9 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सिविल कोर्ट, सिद्धार्थनगर व बाह्य स्थित न्यायालय बांसी, डुमरियागंज, जिला कारागार व सभी राजस्व, चकबंदी न्यायालयों एवं बैंकों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 216776 मुकदमों का निस्तारण किया गया। साथ ही अर्थदंड एवं सेटलमेन्ट धनराशि के रूप में 10.55 करोड़ रुपये वसूले व दिलाए गए। जिला जज ने अन्य सिविल के तीन, प्रर्कीण फौजदारी के नौ वाद एवं पारिवारिक मामलों के 11 वाद निस्तारित किए। साथ ही समझौता राशि के रूप में 18.53 लाख रुपये दिलवाया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण अरविन्द राय ने 49 वादों को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को 2.58 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के र...