सीवान, मार्च 9 -- सीवान विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में सिविल कोर्ट परिसर सीवान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक बेंच संख्या- चार के न्यायिक पदाधिकारी सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय व अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज की बेंच ने 15 आपराधिक मामलों का निष्पादन करते हुए जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के 21 वर्ष पुराने मारपीट के मामले को 5 मिनटो में सुलझा दिया गया। इसके पहले सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह व डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शनिवार को किया गया। मौके पर उपस्थित पक्षकारों को सुलह एवं समझौता के आधा...