हापुड़, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. अजय कुमार द्वितीय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घघाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, मां सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। जनपद में 2,31,259 मामलों का निस्तारण कर 9,34,87,625 रूपये का सेटलमेंन्ट किया गया। 11 जोड़ों को सुखमय जीवन मिला। उद्घाटन कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरप्रीत सिंह बावा , प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय पीयूष पाण्डेय , अपर जिला जज-प्रथम विपिन कुमार हापुड़ समेत अनेक न्यायिक अधिकारी, बैंक अधिकारी, बार एसोस...