गोपालगंज, सितम्बर 13 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह और समझौते के आधार पर कुल 1711 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान 3 करोड़ 22 लाख 15 हजार 568 रुपये का समझौता हुआ। लोक अदालत में कुल 25,385 मामलों को लिया गया था। अधिक से अधिक निष्पादन के लिए 19 पीठों का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। नए न्यायालय भवन के भूतल पर लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र और महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय तुरंत द...