अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया, विधि संवाददाता। न्यायमण्डल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अगुवाई में शनिवार को सिविल कोर्ट प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ। इसमे 1681 सुलहनीय मामलो का निपटारा समझौते के आलोक में हुआ। इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ दे रहे थे फैमिली जज अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव व डीडीसी रोजी कुमारी। मौके पर डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियो के अलावा डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव छंगुरी मंडल, एलडीएम इंदु शेखर मल्लिक, एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर, एलएडीसी डिप्टी चीफ सोहन लाल ठाक...