चतरा, दिसम्बर 13 -- चतरा, विधि संवाददाता। वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय चतरा में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तारलौक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन प्रसारण व्यवहार न्यायालय चतरा के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाईन प्रसारन देखे। इस मौके पर कुल 15,854 वादों का निपटारा किया गया, वहीं कुल 8 करोड़ 22 लाख 4 हजार 390 रूपये राजस्व की प्राप्ती हुई। वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6 बैंच का गठन किया गया। प्रथम बेंच में एडीजे द्वितीय ...