मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर की ओर से शनिवार को वर्ष- 2025 की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर एवं डीआरडीए भवन में किया गया। उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार, एडीजे तृतीय रूम्पा कुमारी एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिवक्तागण, बैंक कर्मी, व अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला जज ने लोक अदालत को मुकदमों से मुक्ति का सहज एवं निःशुल्क मार्ग बताया। वहीं, एसपी ने बताया कि, बैंक और न्यायालय से संबंधित 15 हजार से अधिक नो...