सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए चौदह न्यायिक बेचो का गठन किया गया था। सभी न्यायिक बेंचो के द्वारा मामलों का निष्पादन करते हुए 1189 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें बैंक लोन के 687 मामले , टेलीफोन के 3 मामले, मैट्रिमोनियल के 2 मामले ,अपराधिक सुलहनिय वाद के 456 मामले , ग्राम कचहरी के 41 मामले शामिल है। वहीं बैंकों द्वारा 2 करोड़ 50 लाख 72 हजार 576 रुपए का समझौता किया गया। साथ ही एक करोड़ 2 लाख 44 हजार 543 रुपए की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...