फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद/पलवल/नूंह। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी चेयरमैन एवं पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशानिर्देशों पर फरीदाबाद समेत पलवल और हथीन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया गया।पलवल में एक परिवार 10 साल बाद एक बार फिर आपसी सहमती से साथ रहने के लिए तैयार हुआ। पलवल की तीनों अदालतों क्रमश: पलवल, होडल एवं हथीन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई, जिसमें वर्षों से लंबित अनेक मामलों का आपसी सहमति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटारा किया गया। पलवल की परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश पायल मित्तल की अदालत में वर्ष 2015 से लंबित कमलेश बनाम मेहर सिंह प्रकरण का सफल समाधान किया गया। इस मामले में पति-पत्नी एवं उनके बच्चे लंबे समय से अलग-अलग रह रहे थे, जिससे ...