रांची, मई 10 -- खूंटी 07 राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.63 करोड़ रुपये राशि का हुआ सेटलमेंट 10 मई खूंटी 11 पी राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित पीडीजे व अन्य खूंटी, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान पीडीजे रसिकेश कुमार ने कहा कि यह वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है। इसमें लंबित वादों के दोनों पक्षों के बीच जीत होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर छह बैंचों में 6177 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही एक करोड़ 63 लाख 75 हजार 997रुपए का सेटलमेंट किया गया। इन निष्पादित मामलों में कुल 421 वाद न्यायालय में लंबित थे। इस संबंध में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अद...