लखीसराय, सितम्बर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीसराय की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा डीएलएसए के सचिव राजु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत को लेकर आपसी सुलहनामा के आधार पर मामलों के निष्पादन हेतु अलग-अलग 14 बेंच स्थापित किए गए थे। इन बेंचों पर आपराधिक मामलों के साथ-साथ बैंक और वित्तीय संस्थानों से जुड़े वाद, बिजली विभाग, श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना से संबंधित वादों समेत अन्य सुलहनीय मामलों की सुनवाई की गई। सभी मामलों का निबटारा आपसी सहमति और समझौते के आधार पर किया गया। उद्घाटन अवसर...