पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। मई के द्वितीय शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। समझौते के आधार पर एक लाख 19 हजार 202 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें छह करोड़ 36 लाख 37 हजार 726 रुपए की राजस्व राशि जमा हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने सुबह दीवानी न्यायालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला जज ने अपर सत्र न्यायधीश/नोडल अधिकारी व प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सुनील कुमार तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया और वादकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित न्यायिक अधिकारियों ने दीवानी, वैवाहिक, पारिवारिक, राजस्व, बैंक लो...