मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के आदेशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), मुंगेर के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए, मुंगेर, आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय परिसर, मुंगेर में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 13 पीठों के माध्यम से 1,296 सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया। इस दौरान 4 करोड़ 56 लाख 57 हजार 451 रुपये के मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा हुआ, जिससे न्यायालयों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। इस लोक अदालत का संचालन डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैं...