देवघर, मार्च 9 -- देवघर प्रतिनिधि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेशानुसार देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,07,280 मामलों का निष्पादन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष- सह- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 14,38,14,651 रुपयों के समझौते तय किए गए। उन्होंने बताया कि मामलों के निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में बैंचों का गठन किया गया था, जिनमें न्यायिक पदाधिकारियों समेत डालसा से जुड़े अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...