जामताड़ा, मार्च 9 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर 09 हजार 717 मामलों का निष्पादन कर 06 करोड़ 67 लाख 77 हजार 444 रूपए का प्रतिकर दिलाकर वादों को सुलझाया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण ने कहा कि न्याय का सबसे अच्छा साधन लोक अदालत है। लोक अदालत में पक्षकारों को समय और पैसा दोनों की बचत होती है। सबसे विशेष बात है कि पक्षकारों का आपसी संबंध भी मधुर बना रहता है। वही कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार ने कहा कि पारिवारिक मामलों के निष्पादन के लिए लोक अदालत बेहतर प्ल...