भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके लिए भागलपुर में 20, नवगछिया में 06, कहलगांव में 03 बेंच बनाए गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रीय लोक अदालत का सुबह 10 बजे किया गया। मामलों की सुनवाई 10:30 बजे से प्रारम्भ हुई। लोक अदालत में सभी पीठों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर भागलपुर में कुल 4762 वादों का निष्पादन किया गया और आपसी सहमति के आधार पर 14,24,69,358 रुपये की राशि पर समझौता हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राज कुमार राजपूत, प्राधिकार के प्रभारी उपाध्यक्ष डीडीसी प...