सोनभद्र, मई 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मंगलवार को अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव शैलेन्द्र यादव के आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अधिक से अधिक वादों में नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अपने विभागों में लंबित एवं सुलह योग्य प्री-लिटीगेशन स्तर के मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने को कहा गया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पैरा लीगल वाले वालंटियर्स (अधिकार मित्र) की मासिक बैठक भी की गयी। जिसमें समस्त पीएलवी की तरफ से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए लोगों को जागरूक करने के बारे में निर्देशित किया गया। अपर जन...