बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार के लिए जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। शुभारंभ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। जनपद न्यायधीश ने दिव्यांग को एक ट्राई साइकिल वितरित की। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 49,071 वादों का निस्तारण हुआ। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक पर्व है जहां पर पक्षकार अपने-अपने हितों के अनुरूप आपसी समझौते के आधार पर सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त करते हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद करते हुये कहा कि आम-जन अपने बैंक विवादों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव...