बदायूं, मार्च 9 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार के लिए जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तृतीय ने करायी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 42,783 वादों का निस्तारण हुआ। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तृतीय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय लोक कल्याणकारी दिवस के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी न्यायिक एवं बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए अग्रिम बधाई दी। इसी क्रम में दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जनपद न्यायाधीश ने दिव्यांगों को तीन ट्राई साइकिल वितरित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत समझौते के आधार पर वादों के निस्तारण का ...