महोबा, दिसम्बर 7 -- महोबा, संवाददाता। प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला जज ने रवाना कराया। प्रचार वाहन लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देगा। 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण सुलह समझौता के अधार पर कराया जाएगा। शनिवार को जनपद न्यायाधीश राम नगीना यादव ने न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव तेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में समस्त प्रकार के वादो का निस्तारण होता है। बताया कि प्रचार वाहन के जरिए लोगों से लोक अदालत के माध्यम से वादो का निस्तारण कराने की अपील की जा रही है। इस मौके पर नोडल अधिकारी धु्रव राय सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...