देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पाण्डेय ने फीता काटकर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने1 वाद का निस्तारण कर 500-रूपया प्रतिकर दिलाया। दो महिलाओं के परिजन ऋणी ध्रुप सिंह पता-ग्राम-सोहनपुर, भाटपाररानी के मामले में बडौदा यूपी बैंक के भेजे 120084 ऋण वसूली पर 40 हजार में सेटेलमेण्ट कराया गया। सलीम चिश्ती कंचनपुर निवासी को 101970 के सापेक्ष 25 हजार में सेटेलमेण्ट कराया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने 5, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने 30 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया। मोटर दुर्घटना...