सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान मामलों के निष्पादन के लिए 14 न्यायिक बेंच बनाया गया था। बहरहाल, राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उपस्थित पक्षकारों को सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन कराने को कहा। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने सुलह व समझौता के आधार पर मामलों का नि:शुल्क निष्पादन कराकर अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचने की बात कही। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक बें...