कन्नौज, मार्च 9 -- कन्नौज, संवाददाता। शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिविर का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 43463 वाद निस्तारित हुए । साथ ही वादों के निस्तारण में मुआवजे के तौर पर 153509276 रूपये आदेशित किय गये हैं। मामलों का निस्तारण होने से वादकारियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार, अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत लोकेश वरूण, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय फूल चन्द्र पटेल, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी शाहिद रजा, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत अशोक कुमार प्रेमी, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल ने नवीन न्यायालय परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का शु...