चंदौली, मई 11 -- चंदौली, संवाददाता । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को सदर तहसील सभागार में हुआ। इसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं विभिन्न न्यायालयों में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सभी न्यायालयों में कुल 10887 वाद निस्तारित किए गए। इसमें 1831 लघु अपराधिक मुकदमें भी शामिल हैं। वहीं पांच लाख 88 हजार 935 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। जबिक 79 लाख 58 हजार 633 रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र दिलाया गया। इस क्रम में जिला जज ने कुल 5 इजराय वादों का निस्तारण कर 2,72,000 रुपये का समझौता राशि दिलाया। वहीं एक प्रक्रीर्ण वाद का भी निस्तारण किया। अपर जिला न्यायाधीश एवं प्रभारी प्रधान न्यायाधीश परिवार न...