अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत को यादगार बनाने के बैठकों का सिलसिला जारी है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट व नोडल अधिकारी मोहन कुमार ने एडीआर भवन में एडीजे एवं प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित बैठक में न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी मोहन कुमार ने समस्त सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लम्बित वादों को नियत कर निस्तारित करें जिससे हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने भेजी जाने वाली नोटिसों की मानीटरिंग आवश्यक बताते हुए कहा कि ऐसा करने से अधिक से अधिक संख्या में वादकारी लाभान्वित हो सकेंगे। बैठक में सीजेएम सुधा यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन शिखा यादव, एसीजेएम शैलेश ...