आगरा, मई 3 -- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दस मई को किया जाएगा। जिसके संबंध में शनिवार को दीवानी में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसमें प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण किए जाने को वादों को चिन्हित करें। साथ ही निर्देश दिए कि वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ दिए जाने के लिए दोनों पक्षों के साथ बैठक करें। बैठक में डीडीओ, एसीएम, एसीपी/क्राइम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...