बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 2454 मामले, 2.61 करोड़ का हुआ सेटेलमेंट मामला निपटारे में बैंक रहा अव्वल, दूसरे नंबर पर रहा बिजली विभाग प्रधान जिला जज ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत समाज में बढ़ाती है भाईचारा पक्षकारों को मिलता है आपसी सुलह के आधार पर न्याय पाने का पूरा मौका फोटो : जज कोर्ट 01 : सिविल कोर्ट के विधिक सेवा सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते प्रधान जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा, डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी, नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। घर गृहस्ती में लगे किसान हों या व्यवसायी राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों में काफी उत्साह दिखा। हर बार की तरह कोर्ट खुलने के समय से ही काफी संख्या में पक्षकारों की भीड़ रही। नतीजा रहा की इस बार...