औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राज कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में एक बैठक की। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय पांडेय, सचिव जगनारायण सिंह, बीमा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ-साथ बीमा कंपनी से संबंधित अधिवक्ता रजनी बल्लभ प्रसाद सिन्हा, अरबिंद सिंह, धनंजय कुमार ने भाग लिया। इसके अलावा नेशनल बीमा कंपनी के प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार एवं न्यू इंडिया के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारियों ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन से ज्यादा वादों का निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग ...