औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय अरूण कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, प्रभारी डीएम अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी एसपी मनीषा बेबी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप मुख्य अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने किया। लोक अदालत में कुल 2132 वादों का निपटारा किया गया वहीं तीन करोड़ 81 लाख रुपए ...