कटिहार, मई 11 -- कटिहार, विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार को अदालत परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला जज सह द्वितीय एडीजे आशुतोष राय ने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों की मौजूदगी में द्वीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के समक्षौते के आधार पर निष्पादन हेतु कुल दस बेंचों का गठन कर पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे। लोक अदालत के दौरान प्रभारी प्रधान जिला जज आशुतोष राय ने बेंचों का निरीक्षण कर जायजा लिया। लोक अदालत की समापन के पश्चात उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की जिला स्थित शाखाओं ने 768 ऋणियों से 04 करोड़ 55 लाख 23 हजार 178 रूपये पर समझौता किया वही अदालत में कुल 1575 विभिन्न लंबित मामलो...