भभुआ, नवम्बर 20 -- बोले सचिव, पक्षकारों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने के लिए पहल करें प्रधान जिला जज के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने की बैठक (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्हें बताया गया कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी सफल तैयारियों की समीक्षा एवं रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है। बैठक का मुख्य फोकस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक लंबित मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान सचिव ने कहा कि पक्षकारों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने के लिए ज्यादा से ...