बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- जिलेभर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.06 लाख मुकदमों का निस्तारण किया गया। इसमें आपराधिक मामलों में 8963 मुकदमों को निस्तारित कर 8.41 लाख रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। इसके समेत 123 वैवाहिक वादों को भी निस्तारित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शहजाद अली ने बताया कि 13 सितंबर को जिलेभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत दीवानी न्यायालय, बुलंदशहर व बाह्य स्थित न्यायालय खुर्जा तथा अनूपशहर, ग्रामीण न्यायालय स्याना व डिबाई तथा समस्त तहसीलों पर लोक अदालतों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मंजीत सिंह श्योराणने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिलेभर में ...