चतरा, मई 11 -- चतरा, विधि संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वधान में सिविल कोर्ट सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभु लाल साव ने किया। प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के द्वारा कुल 7 बेचों का गठन किया गया। पहले बैंच में एडीजे प्रथम शहजाद मोहम्मद शहजाद, सदस्य अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं सीताराम यादव, दूसरे बैंच में एडीजे पंचम पुरनेनंदू कुमार शर्मा, सदस्य विनोद पाठक एवं सुजीत कुमार घोष पैनल अधिवक्तागण, तीसरे बैंच में सीजेएम विनय कुमार लाल सदस्य रूपेश कुमार सिन्हा एवं प्रवीण रंजन अधिवक्ता गण थे। चौथे बैंच मे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रशान्त सिंह सदस्य दिलीप कुमार सिंहा एवं रामाशीष पाठक पैनल अधिवक्तागण। पांचवे बैंच में मो अली अहमद अध्यक...