बेगुसराय, मई 10 -- बेगूसराय, संवाददाता। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने लोक अदालत को न्याय प्राप्ति का सबसे सस्ता, सरल और प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से विवादों का समाधान लोक अदालत की विशेषता है जिससे न्याय प्रणाली पर बोझ भी कम होता है और लोगों को त्वरित राहत भी मिलती है। इसमें विभिन्न बैंकों से संबंधित दस हजार मामले थे जिसमें 711 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें कुल राजस्व 2,72,86,556 रुपए वसूले गए। बीएसएनल संबंधित मामले 301 थे जिसमें आठ मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें राजस्व की वसूली 14595 की वसूली की गई। आपराधिक 1618 मामले थे जिसमें 401 मामले का निष्पादन किया गया जि...