फरीदाबाद, मार्च 9 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 52687 मामले रखे गए, जिनमें से 50923 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। सबसे अधिक मामले ट्रैफिक चालान का निपटान किया गया। अदालत में 33796 समरी चालान निपटाए गए। इसी तरह नूंह और पलवल में भी आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले निपटाए गए। जिला विधिक एवं सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष सह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी के तहत फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संदीप गर्ग निर्देशानुस...