हापुड़, दिसम्बर 5 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अजय कुमार सिंह (प्रथम) ने आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक का संचालन अपर जिला जज व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी हनी गोयल, की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सौरभ कुमार वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी मोनिका सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, संभागीय परिवहन अधिकारी छवि सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुन...